वैर विधानसभा से बिजेंद्र सिंह उर्फ बन्टी आजादपुरा ने चुनाव लडने की ठोकी ताल
वैर भरतपुर राजस्थान
वैर । राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे हैं। प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी में लगे हुए हैं वैर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद एवं विधायक बहादुर सिंह कोली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जबकि कांग्रेस पार्टी ने अभी से अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है जिसको लेकर वैर विधानसभा में कांग्रेस के सिंबल से चुनाव लड़ने के लिए दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी दिखाने मे लगे हुए हैं । पंचायत समिति वैर के सदस्य प्रतिनिधि एवं युवा नेता बंटी उर्फ विजेंद्र आजादपुर ने भी वैर विधानसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है । बन्टी उर्फ विजेंद्र आजादपुरा के समर्थन में पूर्व सरपंच दरबारी सिंह गुर्जर बदनपुरा भी आए। युवा नेता बंटी आजाद पुरा ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी मुझे सिंबल देकर चुनाव प्रत्याशी नहीं बनाती है तो जनता की सहमति से मैं तीसरे मोर्चे के रूप में वह विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा । वहीं पूर्व सरपंच दरबारी सिंह ने युवा नेता बंटी आजादपुर को समर्थन करते हुए कहा कि बंटी आजादपुर एक युवा एवं जुझारू नेता है कांग्रेस आलाकमान को युवा नेता बंटी आजादपुर को अपना प्रत्याशी घोषित कर वैर विधानसभा से चुनाव लडने के लिए मौका देना चाहिए। क्यों कि युवा वर्ग में कुछ करने का जज़्बा होता है। बन्टी उर्फ विजेंद्र एक ऐसा युवा नेता हैं कि उसने हमेशा लोगों की बिना स्वार्थ के मदद की है।