मतदाता जागरूकता को लेकर मतदाताओं से सी विजिलऐप करवाया डाउनलोड
महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 16 अक्टूबर विधानसभा क्षेत्र महवा (86) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ईआरओ महवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में मतदान जागरूकता अभियान के तहत सेंट जेवियर स्कूल महुआ में विद्यालय के स्टाफ छात्रों में नव मतदाताओं को रंगोली व मतदान के लिए शपथ दिलवाकर सी विजिलऐप डाउनलोड करवा कर उसके बारे में जानकारी दी स्वीप प्रभारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ 75% से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रो पर मतदान प्रतिशत बढाने हेतु स्वीप टीम को दो भागों में विभाजित कर एक टीम द्वारा सेंट जेवियर स्कूल महवा में मतदान जागरूकता शपथ रंगोली तथा सी विजिल ऐप डाउनलोड करवाया गया तथा दूसरी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर ग्राम हिगोटा के बूथ संख्या 8, 9, 10 पर कला जत्था टीम द्वारा लोक गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा 25 नवम्बर 2023 को 100% मतदान करने हेतु जागरूक किया गया तथा सी विजिल एप के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर जुगल किंडो, प्रधानाचार्य सिस्टर शान्ति, , नायब तहसीलदार श्रीराम मीना, जगराम , वैध महेश मीना, नन्दलाल नापित, हरिराम योगी, राजेश कुमार शर्मा अनुराग शर्मा, मुकेश गुर्जर, श्रीमती अनिता अवस्थी सहित गणमान्य मतदाताओं सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।