जिला स्पेशल टीम भिवाडी की चुनावों के दौरान वाछिंत मुल्जिमो की धरपकड में प्रभावी कार्यवाही:3 गिरफ्तार

• थाना भिवाडी से लूट के मामले में फरार (299 सीआरपीसी) चल रहे तालिम, रासिद व स्टैन्डिंग वारंटी प्रमोद उर्फ जीतन दस्तयाब * पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये बाहर रह कर काट रहे थे फरारी

Oct 17, 2023 - 06:56
 0
जिला स्पेशल टीम भिवाडी की चुनावों के दौरान वाछिंत मुल्जिमो की धरपकड में प्रभावी कार्यवाही:3 गिरफ्तार

भिवाडी (दीपक शर्मा )
भिवाडी पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा लूट, डकैती, रगंदारी, फायरिंग, गौतस्करी अवैध हथियार के मामलो में फरार चल रहे बदमाशान की गिरफ्तारी करने के जिला स्पेशल टीम को निर्देश दिए गए  जिस पर जिला स्पेशल टीम द्वारा उपरोक्त प्रकार के प्रकरणों में वाछित अपराधियों को चिंहित कर उनकी आसुचनाये सकलित की गई तो थाना भिवाडी से मुकदमे में फरार चल रहे तालिम पुत्र आमीन मेव व रासिद पुत्र मजीद मेव निवासियान मालाका थाना तावडू नूंह मेवात करीब दो साल से फरार चल रहे है जिनके विरुद्ध आसूचनाऐं सकलित की गई ।

 कार्यवाही :- 1- डीएसटी कानि गोपीचन्द 526 को सूचना मिली कि थाना भिवाडी से मुकदमे  में फरार चल रहे तालिम पुत्र आमीन किसी काम से तावडू नाका की तरफ आ रहे है आदि सूचना पर डीएसटी तावडू नाका पहुची जहा से तालिम व रासिद दोनो मुल्जिमानो को दस्तयाब किया गया व अग्रिम कार्यवाही हेतू थाना भिवाडी को सुपुर्द किया गया।
कार्यवाही :-  2- डीएसटी को सूचना मिली की थाना भिवाडी से स्टैन्डिगं वारंटी प्रमोद उर्फ जीतन पुत्र महावीर निवासी आलमपुर थाना भिवाडी फेज 3 अपने घर पर आया हुआ है आदि सूचना पर डीएसटी द्वारा आलमपुर पहुच कर वारंटी प्रमोद उर्फ जीतन को दस्तयाब किय गया व अग्रिम कार्यवाही हेतू थाना भिवाडी पर सुपुर्द किया गया ।
- दस्तयाब शुदा मुलजिमः-
1- तालिम पुत्र आमीन मेव उम्र 25 साल निवासी मालाका थाना तावडू नूंह मेवात हरि
2- रासिद पुत्र मजीद मेव उम्र 33 साल निवासी मालाका थाना तावडू नूंह मेवात हरि
3 - प्रमोद उर्फ जीतन पुत्र महावीर गुर्जर निवासी आलमपुर थाना भिवाडी फेज 3 भिवाडी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................