स्थाई वारण्टी सहित एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार
भिवाङी (दीपक शर्मा )
पुलिस अधीक्षक जिला भिवाङी द्वारा विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए अभियान के तहत जिले में अवैध शराब तस्करी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकङ हेतु प्रभावी कार्यवाही करते 05 लीटर अवैध हथकङ शराब जत की गई। वही एक स्थाई वारण्टी समीम पुत्र रुस्तम उर्फ असलम जाति मेव उम्र 25 साल निवासी अन्धाकी थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरि को किया गिरफ्तार ।
कार्यवाही :- पुलिस अधीक्षक जिला भिवाङी द्वारा विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए अभियान के तहत जिले में अवैध शराब तस्करी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकङ की कार्यवाही करने के सम्बन्ध में हनुमान प्रसाद SI थानाधिकारी खुशखेडा मय पुलिस टीम के न्यु औधोगिक क्षेत्र कमालपुर में अवैध शराब तस्करी के सम्बंध में तलाश की गई तो बाबुलाल पुत्र जलसिंह जाति अहीर उम्र 44 साल निवासी बुढी बावल थाना खुशखेडा जिला खैरथल तिजारा राज. के कब्जे में 05 लीटर अवैध हथकङ शराब मिलने पर मुलजिम बाबुलाल पुत्र जलसिंह जाति अहीर उम्र 44 साल निवासी बुढी बावल थाना खुशखेडा जिला खैरथल-तिजारा के विरुध वापसी थाना पर धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में पंजिबद्ध की जाकर कार्यवाही की गई व थाना हाजा की अन्य टीम द्वारा स्थाई वारण्टी समीम पुत्र रुस्तम उर्फ असलम जाति मेव उम्र 25 साल निवासी अन्धाकी थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरि को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार मुलजिम
1- बाबुलाल पुत्र श्री जलसिंह जाति अहीर उम्र 44 साल निवासी बुढी बावल थाना खुशखेडा जिला खैरथल-तिजारा राज.
गिरफ्तार वारण्टी
1- समीम पुत्र रुस्तम उर्फ असलम जाति मेव उम्र 25 साल निवासी अन्धाकी थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरि.