रिटर्निंग अधिकारी ने मीडिया व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक
जहाजपुर (आज़ाद नेब) आगामी विधानसभा आम चुनाव में उपखंड क्षेत्र में मतदान देने से कोई ना चुके इसके लिए उपखंड प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों के तहत सभी व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही है। आज शाम को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं मीडिया से रिटर्निंग अधिकारी दामोदर सिंह ने उपखंड कार्यालय पर बैठक की।
रिटर्निंग अधिकारी दामोदर सिंह ने बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है। इन चुनावों में पात्र मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा मिलेगी। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जायें। इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवायी जा रही है।
इसके अलावा बैठक रिटर्निंग अधिकारी दामोदर सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सी - विजिल एप को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकता है। यह एप्लीकेशन केवल उन्हीं राज्यों की भौगोलिक सीमा के भीतर ही कार्य करेगी, जहां निर्वाचन चल रहे हैं। आमजन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों का संक्षेप में विवरण देते हुए एक फोटो खींचें या 2 मिनट का एक वीडियो बनाएं। शिकायत दर्ज करने से पहले उसका संक्षेप में उल्लेख करें। शिकायत के साथ संलग्न जीआईएस सूचना संबंधित जिला नियन्त्रण कक्ष तक पहुंच जाती है जिसके फलस्वरूप उड़नदस्ते को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेजकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।
इस दौरान तहसीलदार राजीव बड़गुर्जर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, भाजपा से एडवोकेट अमित बिरला, पत्रकार देवेंद्र सिंह, रवि जोशी मौजूद थे।