प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक का किया गया आयोजन
खैरथल-तिजारा
खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीईओ अलवर प्रतिभा वर्मा, सहायक निदेशक समाज कल्याण महेंद्र कुमार, सीएमएचओ अरविंद गेट, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी बी.एल. माली, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल मनोज गंगावत, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास बीना गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिला खैरथल-तिजारा के प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित 15 ग्रामों के 73 नवीन संशोधित कार्यों पर चर्चा की गई। समिति के सदस्य सचिव सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग महेन्द्र कुमार ने बैठक एजेंडा के बारे में बताया तत्पश्चात मुख्य कार्य कारी आधिकारी जिला परिषद द्वारा संशोधित वीडीपी में चिन्हित कार्यों के बारे में बताया गया।
जिला कलक्टर द्वारा सभी सम्बंधित विभागो को वीडीपी में अपने विभाग के चयनित कार्यों को अवलोकन करते हुए समीक्षात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही नवीन वीडीपी तैयार करते समय अपने विभाग से सम्बंधित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के संकेतकों में आने वाले कार्यों को प्रस्तावित कराने के निर्देश प्रदान किए। संशोधित वीडीपी के कार्यों पर विस्तृत चर्चा के पश्चात उक्त कार्यों का समिति द्वारा कलक्टर की अध्यक्षता में अनुमोदन किया गया। जिसमें गांव के आधारभूत आवश्यकता पानी, बिजली, शिक्षा, साफ सफाई, सोलर स्ट्रीट लाइट, ठोस एवं द्रव पदार्थों का निपटान, नाली निर्माण जैसे कार्यों को अनुमति दी गई।