राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय, बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई अ और ब के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11.03.2024 को तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.डॉ. काकुली चौधरी ने स्वयंसेवकों को स्वच्छ भारत की भावना को मूर्त रूप देने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए श्रमदान किया और महाविद्यालय में बने हुए जैविक खाद के गड्ढे में पानी डाला गया तथा उसकी परिसीमा बनायी साथ ही मतदाता जागरूकता के तहत मतदान का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने प्रतियोगिता में विजयी छात्र अभिषेक B. A part lll और अदिति B. A part lll को पुरस्कृत करते हुये अन्य स्वयंसेवकों को रचनात्मक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में सन्नी, मंजीत, नरेंद्र,नेहा, निकिता, मुकेश,सुनील, अंकित, राहुल, विकास,आकाश,यशपाल आदि लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहें। उक्त शिविर का संचालन इकाई अ प्रभारी डॉ. सुचेता गुप्ता एवं इकाई ब प्रभारी ममता कुमारी शर्मा के निर्देशन में हुआ।