गढ़ीसवाईराम:- इन्टरनेट व गैस सिलेंडर नही मिलने की समस्या से इन्दिरा रसोई संचालन में हो रही समस्या :संचालक उच्च अधिकारीयों को करा चुके अवगत
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
रैणी बीडीओ को भी इस सम्बन्ध मे 15 दिन पहले ही अवगत कराना भी बताया संचालन कर्ता द्वारा
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इन्दिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है , इस इन्दिरा रसोई संचालन कर्ता ललिता देवी ने सोमवार को मिडिया को बताया कि हमारे यहा पर प्रतिदिन 110--115 के लगभग थाली भोजन खपत हो रहा है लेकिन हमे टोकन काटते समय पर नेट प्रॉब्लम है इसलिए हमे बीएसएनएल वाई फाई की व्यवस्था कराई जावे और दूसरी समस्या संचालन कर्ता ने बताई कि हमे ऐजेन्सी द्वारा गैस सिलेंडर की व्यवस्था नही कराई जा रही है ऐसे मे हमे इन्दिरा रसोई चलाने मे कठिनाई का सामना करना पड रहा है।
मिडिया को संचालन कर्ता द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त दोनो समस्याओ के बारे मे 15 दिन पहले हमारे द्वारा रैणी बीडीओ को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक तो कुछ भी निस्तारण नही हुआ है।
मिडिया को यह सारी जानकारी गढ़ीसवाईराम इन्दिरा रसोई संचालन कर्ता ललिता देवी के द्वारा दी गई है।