रोडवेज बसें बाईपास निकल जाने के कारण यात्री परेशान: पुराने बस स्टैंड पर बसों के ठहराव को लेकर उच्च अधिकारियों को करवाया था अवगत

बंद पड़ा है रोडवेज बुकिंग कार्यालय उदयपुरवाटी

Oct 17, 2023 - 18:18
 0
रोडवेज बसें बाईपास निकल जाने के कारण यात्री परेशान: पुराने बस स्टैंड पर बसों के ठहराव को लेकर उच्च अधिकारियों को करवाया था अवगत

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )  कस्बे की बस स्टैंड पर पिछले कई महीनो से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का आना-जाना बंद हो रहा है l रोडवेज बसें पुराने बस स्टैंड पर ना आकर बाईपास ही निकल रही है l जिसको लेकर दुकानदारों ने नीमकाथाना व झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है l कि पहले बस स्टैंड पर सभी रोडवेज बस आती थी लेकिन बाद में सबसे पहले दिल्ली नीमकाथाना सीकर जाने वाली रोडवेज बसों का बस स्टैंड आना बंद हो गया । इसके बाद झुंझुनू  से उदयपुरवाटी के बीच चलने वाली रोडवेज आना बंद हो गया। झुंझुनू से उदयपुरवाटी चलने वाली रोडवेज बस स्टैंड आने की वजह घूम चक्कर सर्कल से ही वापस झुंझुनू जा रही है l बस स्टैंड पर केवल जयपुर जाने वाली रोडवेज  आती थी लेकिन पिछले कई महीनो से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस स्टैंड पर नहीं आ रही है । इतना बड़ा कस्बा होने के बाद भी उदयपुरवाटी में रोडवेज की बुकिंग को बंद कर दिया गया है l रोडवेज निगम ने अपने कर्मचारियों को दूसरी जगह लगा दिया।   जिसे निगम की सभी बसों के ड्राइवर बाईपास से  निकल जाते हैं।रोडवेज का बस स्टैंड पर आगमन बंद होने से स्थानीय दुकानदारों की रोजी-रोटी  पर संकट आ गया है l इसके साथ ही यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  दुकानदार सुरेश कुमार सैनी, समदर सैनी , किशोरी लाल ,महेश, पवन ,शंकर लाल सैनी ,सुनील शर्मा ,रोहतास सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर है l डेढ़ महीने पहले इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा को भी अवगत करवाया गया था जिस पर विधायक ने परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला से फोन पर बात करके लोगों की समस्या से अवगत करवाया था। लेकिन परिवहन मंत्री ने तीन दिन में समाधान करवाने की बात की थी ।लेकिन आज तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................