राजपुर बड़ा में राम विवाह लीला का हुआ मंचन
सकट (अलवर/ राजेंद्र मीणा) सकट क्षेत्र के गांव राजपुर बड़ा के माली बास में सैनी नवयुवक मंडल के तत्वाधान में चल रही रामलीला में मंगलवार रात्रि को कलाकारों के द्वारा धनुष यज्ञ एवं भगवान राम और माता जानकी विवाह की लीला का मंचन किया गया। मंडल अध्यक्ष छोटेलाल सैनी ने बताया कि लीला मंचन के दौरान राजा जनक की भूमिका जगदीश प्रसाद सैनी, राजा दशरथ की राम फूल ,भगवान राम श्री राम की विष्णु, सीता माता की सौरभ के द्वारा भूमिका निभाई गई। धनुष यज्ञ की लीला के दृश्य के दौरान बहार के राज्यों से आए राजा महाराजाओं को देख कर दर्शक भाव विभोर ओर आनंदिता हो गए। इस दौरान भगवान श्री राम की बारात निकाली गई जिसका स्वागत घनश्याम सैनी की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा किया गया। मंच संचालन भगवान सहाय सैनी ने किया। इस मौके पर ओमप्रकाश सैनी,कंचन सैनी, संस्कार सैन , लड्डू भैया,हरि मोहन ,मनोहर लाल,कमलेश सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।