पूर्व विधायक मामन सिंह यादव का तूफानी चुनावी दौरा:जनता के बिच गिनाए अपने विकास कार्य
तिजारा (मुकेश शर्मा )
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में तिजारा विधानसभा से भाजपा से टिकट नही मिलने पर वर्तमान में निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव ने धामावास, महेश्वरा, खुशखेडा, बड़ी करौली, समाध वाली करौली, धीरियावास में तूफानी चुनावी दौरा किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया। अपनी उपलब्धियां बताते समय पूर्व विधायक ने का कि मैं आपके बीच का हूं आपका अपना हूं 24 घंटे आपके लिए उपलब्ध रहता हूं और आप जो चाहे वह काम आप हाथ पकड़ कर करवा सकते हैं। यदि इस बाबा से कोई काम करवाने के लिए जाएंगे तो भी तीन से चार घंटा को बैठना पड़ेगा काम काम करवाने की बात तो दूर है हम जब साढे चार साल का कार्यकाल सांसद का देखते हैं पूरी पूरी विधानसभा में सांसद जी ने कोई काम नहीं किया है इतना ही नहीं टपूकड़ा अस्पताल और तिजारा हॉस्पिटल में एंबुलेंस की घोषणा करके गए थे आज तक वह एंबुलेंस की घोषणा भी पूरी नहीं हो पाई है किसी के सुख-दुख में आते नहीं है तो आगे क्या उम्मीद की जाएगी इनसे।
उसके साथ ही यही निवेदन है कि मेरे व्यवहार को देखते हुए, मेरी कार्य करने की क्षमता और उपलब्धता को देखते हुए आपसे यही निवेदन है आपका बीच का हूं आप मुझे ही वोट दें और गांव-गांव जाकर मेरा प्रचार प्रसार करें और सभी को मेरे पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें धन्यवाद। इस दौरान पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह के साथ महेंद्र यादव पूर्व शिक्षा अधिकारी पूर्व सरपंच लुहादेरा, रामेश्वर सैनी पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि तिजारा, अशोक यादव पूर्व सरपंच सलेमपुर दिनेश यादव सरपंच मसीत, रवि शर्मा सरपंच प्रतिनिधि महेशरा, महेंद्र पोसवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य, पदम गोठडा, राजवीर यादव सलारपुर, रफीक सरपंच कमालपुर, हंसराज बोहरा, तेजराम कमालपुर, निहाल यादव कमालपुर, अभय सिंह कमालपुर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे