विधानसभा चुनाव- 2023 के मध्य ग्राम विकास अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
महुआ (दौसा/ अवधेश अवस्थी) विधानसभा चुनाव 2023 में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक पंचायत समिति सभागार महवा मे ईआरओ (एस.डी.एम.) महवा लाखन सिंह गुर्जर व नोडल अधिकारी स्वीप विनय मित्र द्वारा ली गई , बैठक में ईआरओ लाखन सिंह गुर्जर ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाऐ मतदान केन्द्र के लिए सुगम रास्ता, भयग्रस्त मतदाताओं से संवाद, पीडब्लूडी व 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को होम वोटिंग के बारे मे बताना, विभिन्न मोबाइल एप्स की जानकारी के साथ, संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर सतत निगरानी, बीएलओ व पटवारी के साथ आपसी समन्वय तथा प्रत्येक बूथ के आस-पास इलेक्शन अवेयरनेस बॉल लगाकर अपने परिक्षेत्र के मतदानों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करना तथा स्वीप टीम के साथ सहभागिता निभाकर अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी स्वीप विकास अधिकारी महुआ विनय मित्र ने उक्त आदेशों की अक्षरश: पालना के साथ नियमित 24 घंटे फोन खुला रखकर संपर्क में रहने के निर्देश दिये। इस दौरान कला जत्था कलाकारो ने मतदान का महत्व पर अपने द्वारा रची गई रचनाओं लोकगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किया और मौके पर उपस्थित सहभागियो से C-VIGIL एप डाउनलोड करवाया तथा मतदाता शपथ दिलवाई गयी। साथ ही महुआ विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान वाले बूथ बालाहेडा व अलीपुर में कला जत्था कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित मतदाताओं ग्रामीणों से सी- विजल एप डाउनलोड करवाया गया। इस अवसर पर स्वीप टीम के नायब तहसीलदार श्रीराम मीना, स्वीप प्रभारी रोहिताश शर्मा, वेध महेश मीणा, रमेश मीणा, योगेन्द्र, रामसिंह, शंभूदयाल, राजेश शर्मा, नन्दलाल नापित, मुकेश गुर्जर, जगराम मीना, अनुराग शर्मा, श्रीमती अनिता अवस्थी सहित महवा, बैजूपाडा व मण्डावर के सभी ग्राम विकास अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।