राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसिंहपुरा में विश्व हाथ धुलाई सप्ताह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सकट (राजेंद्र मीना) सकट क्षेत्र के गांव रामसिंहपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को वर्ल्ड विजन संस्था रॉका प्रोजेक्ट के तहत हैंड वॉशिंग सप्ताह मनाया गया। विधालय के अध्यापक ब्रजमोहन मीणा ने बताया कि हाथ धुलाई दिवस की थीम 'क्लीन हैंड्स फॉर ऑल' स्वच्छता ही जीवन का आधार है के तहत वर्ल्ड विजन संस्था की ओर से वॉलिंटियर विश्राम मीणा बिघोता व मोहन लाल दौलतपुरा ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के हाथ धोने के सभी तरीके बताएं। साबुन से 30 सेकंड हाथ धोएं।जिससे हम हैजा डायरिया निमोनिया जैसी बिमारियों से बच सके। साथ ही रमेश सैनी देवती व अध्यापक रामनरेश गुर्जर ने बताया कि हाथ धोना हमारे लिए बहुत जरुरी है क्योंकि हाथ धुलने से बिमारियों का खतरा कम हो जाता है। जब कोविड जैसी बिमारियों ने दस्तक दी तब सबको बताया गया कि हाथों को अच्छी तरह साफ़ करें।जिससे हम बच सके। इस अवसर पर संस्था प्रधान सरोज मीणा,अध्यापक अमरसिंह मीणा,सिया राम मीणा, पीटीआई चंदू राम,सीमा मीना,विरेंद्र कुमार, कोमल मीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।