रैणी कस्बे मे नेफेड उचित मूल्य कैन्ट्रा वालो ने आधार कार्ड से आमजन को दी 60 रुपए किलो चना दाल
रैणी(अलवर / महेश चन्द मीना)अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर कस्बे मे नेफेड उचित केंद्र की कैन्ट्रा वालो (मण्डावर सोनू अग्रवाल) ने शुक्रवार को चना दाल 60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से आमजन को दी गई है और प्रत्येक आधार कार्ड धारक को एक किलोग्राम से लेकर पांच किलोग्राम तक चना दाल दी गई है।
मिडिया को नेफेड उचित मूल्य केंद्र संचालक सोनू अग्रवाल मण्डावर ने बताया कि हमारे द्वारा अलवर जिला और दौसा जिला मे आमजन को आधार कार्ड की फोटो प्रति लेकर और मोबाइल नंबर लेकर एक किलोग्राम चना दाल 60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दी गई है और एक आधार कार्ड पर एक किलोग्राम से पांच किलोग्राम तक दी गई है जितनी भी आवश्यकतानुसार ले सकते है। यह सुविधा हमारे द्वारा आमजन को दी जा रही है और इसकी एवज मे ओरिजनल जीएसटी वाला बिल बनाकर दिया जा रहा है।