गोविन्दगढ़ पुलिस की कार्यवाही: 145000 रुपये सहित क्रेटा गाड़ी जब्त
गोविन्दगढ़ (अलवर )राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान आनन्द शर्मा आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा जारी आदेश / निर्देश की पालना में सुरेश खींची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण अलवर व कमल प्रसाद मीना आरपीएस वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ़ के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी हितेश शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज 20-10-2023 को गोविन्दगढ़ से रामगढ़ रोड पर पुलिस चौकी नसवारी पर नाकाबंदी व संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की सघन चेकिंग के दौरान वाहन क्रेटा कार नम्बर RJ02-CH-0794 में चालक मुस्ताक खान पुत्र ईसब जाति मेव उम्र 35 साल निवासी गन्दीका थाना गोविन्दगढ जिला अलवर को नगद राशि 1,45,000 रुपये संदिग्ध हालात में ले जाता पाया जाने पर चालक द्वारा उसके पास मिली राशि के सम्बंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष्य पेश किया जिस पर शख्स की मौजूदगी में नकदी को गिनती की गई तो कुल राशि एक लाख 45 हजार रुपये पाये गये। चूंकि शख्स मुस्ताक के पास संदिग्ध हालात में मिली रकम के कोई दस्तावेजी साक्ष्य पेश नही करने व कोई सन्तोष जनक जवाब नहीं देने पर उक्त रकम 1,45,000 रुपये को धारा 102 में संदिग्ध हालात मे जप्त किया गया। एवं वाहन वाहन क्रेटा कार नम्बर RJ02-CH-0794 को धारा 207 एमवी एक्ट मे जप्त किया गया। इस कार्यवाही में गठित पुलिस टीम में हितेश शर्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ़, होरूलाल स.उ.नि. थाना गोविन्दगढ अलवर , बनवारी कानि. थाना गोविन्दगढ़ , बनवारी कानि. थाना गोविन्दगढ शामिल रहे ।