भजन संध्या में थिरके श्रद्धालु,शिव व महाकाली की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
उदयपुर(मुकेश मेनारिया) शारदीय नवरात्रि महोत्सव के तहत गुरुवार रात को बाठरडा खुर्द मैं एक शाम महाकाली के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। आयोजन महाकाली नव युवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से हुआ। कार्यक्रम का आयोजन महाकाली माता मंदिर प्रांगण में किया गया। इस मौके पर भजन गायक सुर लहरी लेहरूदास वैष्णव थे।
सर्वप्रथम गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद में भजनों कि शुरुआत की गई। जिसमें लेहरु दास वैष्णव ने संतो सुरगा सु आयो रे संदेश बुलावो आग्यो राम को..., चौसठ जोगणी रे भवानी देवलिये रमजाय..., शेर पर सवार होके आजा शेरावालि ए..., मारा सांवरिया सरकार ने खम्मा रे खम्मा... जैसे कई भजनों को सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे। कार्यक्रम के दौरान मनोज और रिया पार्टी दिल्ली के कलाकारों की ओर से अलग-अलग झांकियां बनाई गईं जिनसे माहाैल भक्तिमय हो गया। जिसमे शिव व महाकाली की झांकीया आकर्षण का केन्द्र रही।
भक्तों ने पूरे भक्तिभाव से रात 4 बजे तक चली भजन संध्या में भजनों का आनंद लिया। वहीं महाकाली नव युवक मंडल के कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर बाठरडा खुर्द सहित बाठरडा कला, मोड़ी, मनोहरपुरा, आॅनार सिंह जी की भागल, खरसान, मावली, अडिंदा सहित कई गांवों के श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पालीवाल ने किया।