फ्लाइंग स्स्क्वायड टीम द्वारा कार से ढाई लाख रुपए किए जप्त
वैर भरतपुर राजस्थान
वैर- नेशनल हाइवे 21 स्थित आमोली टोल प्लाजा पर उडनदस्ता प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए एक मारूती वैन से ढाई लाख रूपये की राशि को स्पष्ट साक्ष्य नही मिलने पर जप्त किया गया। फ्लाईंग स्क्वायड टीम के प्रभारी कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आने जाने वाले वाहनों पर सख्ती से निगरानी रखते हुए चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में आमोली टोल प्लाजा पर एक मारूति ओमनी वैन छौंकरवाडा की तरफ से हलैना की तरफ आती दिखी जिसे उपस्थित पुलिस अधिकारी इन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में रुकने का इशारा किया गया तो तों गाड़ी तेज रफ्तार में हलैना की ओर निकलती हुई चली गई।गाडी का पीछा कर गाड़ी को रोका गया और चैकिंग की गई। वाहन चैकिंग के दौरान मारूति वैन में कमल पुत्र हरिशंकर से 2 लाख 50 हजार रूपये की नगदी जप्त की गई।