स्कूली बालिकाओं ने सि-विजिएल एप आचार संहिता का प्रहरी पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर जागरूकता का दिया संदेश
बांदीकुई (सुमित कुमार बैरवा) विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज कुमार मीणा एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के आदेशानुसार स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता व स्वीप समन्वयक रामकेश मीणा के मार्गदर्शन में स्वीप प्रखर शिक्षक कन्हैयालाल रलावता ने आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुरा ग्राम पंचायत पीचूपाड़ा कलां में स्कूली बालिकाओं को आचार संहिता का प्रहरी थीम पर सि-विजिएल एप डाउनलोड करवानें हेतु पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। स्कूली छात्र -छात्राओं में लक्ष्मी बाई योगी, दिलखुश बैंसला,तनु देवतवाल, हर्षित कुमार,पायल कुमारी, प्रीति बैरवा, ज्योति बैंसला, निखिल गुर्जर,समीर नागर,अमीषा कुमारी बैरवा,किरन बैरवा ने आचार संहिता का प्रहरी,दिखे उलंघन तो करें शिकायत,5मिनिट में जवाब,100 मिनिट में कार्यवाही, जागरूक नागरिक होने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं पोस्टर बनाते हुए 75 प्रतिशत से कम मतदान होने वाले बूथ संख्या 81 नारायणपुरा पीईईओ-पीचूपाड़ा कलां के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।