केंद्रीय बस स्टैण्ड महुआ पर स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरु: क्षेत्रीय विधायक हुडला ने फीता काटकर की शुरुआत
महुआ (दौसा, राजस्थान) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित राजस्थान रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर क्षेत्रीय विधायक डा.ओमप्रकाश हुडला व नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि बिजेंद्र सिंह गुर्जर ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान RFID कार्ड सुविधा का ।
इस दौरान विधायक हुडला ने कहा कि अभी तक क्षेत्र के लोगों को स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए दौसा हिंडौन जाना पड़ता थाl जिससे विशेषकर वरिष्ठ जनों, दिव्यांगों और विद्यार्थियों को रोडवेज में रियायती यात्रा कार्ड (स्मार्ट कार्ड) को बनवाने के लिए आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब इस सुविधा के महुआ में शुरु होने से आम जन को इसका अधिक लाभ मिलेगा।
विधायक ने कहा कि जनता की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए मैंने इस बस स्टैंड का निर्माण करवाया था और आगे भी केंद्रीय बस स्टैंड में विकास हेतु धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने हिंडौन व करौली आगार के मुख्य प्रबंधक को कहा कि सभी रूटों की बसों का संचालन केंद्रीय बस स्टैंड महुआ से ही होना सुनिश्चित करें।उन्होंने महुआ मैं रोडवेज का डिपो बनवाने के लिए भी प्रयास करने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीना, प्रबंधक प्रशासन अशोक शर्मा, केंद्रीय बस स्टैंड प्रभारी हितेश जोशी ने विधायक हुड़ला व महुआ नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि बिजेंद्र गुर्जर का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर हिंडौन डिपो के वरिष्ठ सहायक जब्बार खान, कनिष्ठ सहायक कुलदीप मीना, बुकिंग क्लर्क खेमचंद गुप्ता, मुकेश शर्मा, बुकिंग एजेंट हीरालाल मीना समाजसेवी राम हरी मीणा सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ आमजन उपस्थित रहे।