अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोक डाउन के कारण लोगों ने घरों पर किया योग योग का बताएं महत्व
महुआ दौसा
महुआ 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना महामारी के कारण लोगों ने घरों पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग कर योग दिवस मनाया इस अवसर पर एक दूसरे को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी
केंद्रीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति की वो प्राचीन विधा है, जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता है। इस अवसर पर मेरी सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन के लिए योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करें।प्रतिदिन आसन व प्राणायाम हमें निरोगी तथा स्वस्थ रखते हैं। ध्यान का अभ्यास तनावरहित रखने के साथ नई उमंग व नया जोश प्रदान करता है। कोरोना महामारी के दौर में योग का महत्त्व और अधिक बढ़ जाता है, जिसे अपनाकर हम सभी को स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए।
अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट