महुआ में सभी रूट की बसों का संचालन केंद्रीय स्टेण्ड से हुआ प्रारम्भ
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय जयपुर रोड स्थित केंद्रीय बस स्टैंड महुआ से ही अब रोडवेज की सभी जगह की बस की सुविधा एक जगह ही मिल सकेगी। बस स्टैंड प्रभारी हितेश जोशी ने बताया कि पहले हिंडौन करोली मार्ग की बसों का संचालन हिंडौन रोड से , अलवर मार्ग की बसों का संचालन मंडावर रोड से व भरतपुर व जयपुर मार्ग की बसों का संचालन केंद्रीय बस स्टैंड से हो रहा था। जिससे विशेष रूप से महिला, बच्चों व दिव्यांग जनों के एक स्थान से दूसरे रूट की बसों के लिए काफी पैदल चलना पड़ता था। मंडावर रोड व हिंडौन रोड पर रोडवेज बसें रोड पर ही खड़ी रह कर यात्रियों को बैठा दी थी साथ ही इन बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं का भी अभाव था।
केंद्रिय बस स्टैंड महुआ के प्रभारी हितेश जोशी ने बताया कि हिंडौन डिपो के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीना ने एक आदेश जारी कर हिंडौन, करौली डिपो के सभी चालक / परिचालकों को बसों का संचालन केंद्रीय बस स्टैंड महुआ से करने के लिए पाबंद किया है साथ ही अलवर डिपो के मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखकर अलवर डिपो की महवा, हिंडौन, करोली, महावीरजी मार्ग पर संचालित सभी बसों को केंद्रीय बस स्टैंड महुआ जाने व डीएसए प्राप्त करने के लिए सभी चालक/परिचालकों को पाबंद करने के लिए लिखा है। साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है महुआ केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड सभी मार्ग की बसों का संचालन एक ही स्टैंड से होने पर आमजन को बेहतर सुविधा मिल सकेगी ।