एनएसएस विशेष शिविर के सातवें दिन शिविर के समापन समारोह का हुआ आयोजन
बांदीकुई (सुमित बैरवा) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई में चल रहे एनएसएस विशेष शिविर के सातवें दिन शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया। जिससे पूर्व स्वयं सेविका छात्राओं ने श्रमदान किया उप प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्र सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, कोरोना गाइडलाइन करने की शपथ दिलाई ।कार्यक्रम अधिकारी उर्मिला मीना द्वारा एनएसएस विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।विद्यालय की स्वयंसेविकाओ द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का अनुभव सभी के साथ साझा किया। अंत में रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, महेंदी प्रतियोगिता और श्रमदान में विशेष योगदान देने वाले सलोनी लखेरा, कृष्णा सैनी, तरनुम बानो, निकिता जांगिड़, सालोनी गुप्ता, छात्राओं को विद्यालय के उप प्रधानाचार्य देवेंद्र शर्मा, मीरा बैरवा, रामावतार बोहरा, लक्ष्मी नारायण मीणा द्वारा परितोषित किया गया। उप प्रधानाचार्य द्वारा शिविर समापन की घोषणा की और ध्वजावतरण करके कार्यक्रम अधिकारी उर्मिला मीणा को सौंपा। इस अवसर पर उम्मेद सिंह, कनक शर्मा, सुमन गुर्जर, निर्मला मीना, घनश्याम बैरवा, यशवंत शर्मा, चंद्रभान गुर्जर, सुशील शर्मा, प्रेम देवी, मंजू मीना, पिंकी सेठी उपस्थित थे।