नगरपालिका द्वारा बांध भराव क्षेत्र की जमीन पर किए जा रहे कन्वर्जन पर रोक लगाने की उठी मांग: उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कस्बे के जागरूक कृषक वर्ग ने कार्यवाहक उपखंड अधिकारी को आज सोमवार को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया कि उपखंड लक्ष्मणगढ़ में स्थित 15 किलोमीटर की परिधि में जल भराव क्षेत्र में ऐतिहासिक सैकड़ो वर्ष पुराना बांध कस्बा सहित आसपास के कई गांव के किसानों की जीवन दायिनी बांध स्थित है। बरसात के समय में बांध में पानी की आवक होने से आसपास के क्षेत्र के जल स्रोतों का जल स्तर बढ़ जाता है। और बाद में किसान उस पानी से खेती की सिंचाई करते हैं। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले इस बांध के जल भराव क्षेत्र में हरसाना मोड़ के समीप स्थित भू माफिया की जमीन को नगर पालिका अधिकारियों के द्वारा मिली भगत कर इनको करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बांध के जल भराव डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन खसरा नंबर 248/2 सहित कई अन्य डूब क्षेत्र में आने वाले नंबरों को कन्वर्जन किया जा रहा है। जिसके लिए नगर पालिका के द्वारा दैनिक भास्कर / राजस्थान पत्रिका मे लोक सूचना जारी की गई है । बांध की जमीन को अगर कन्वर्जन किया गया तो बांध में अवैध निर्माण हो जाएंगे जिसे बांध का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा नगर पालिका के अधिकारियों पर मिली भगत कर लेनदेन का आरोप भी लगाया है। नगर पालिका के द्वारा पूर्व में इसी पर पक्का निर्माण बाउंड्री वॉल मिली भगत से किया हुआ है । जबकि भूमाफियाओं के द्वारा अवकाश के दिन या रात्रि के समय रातों-रात पक्का निर्माण किया गया था। जिसको लेकर पूर्व में कई बार शिकायत के बाद भी भू माफिया के खिलाफ नगर पालिका के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। पूर्व की शिकायत की कॉपी भी संलग्न की गई है। उक्त मामले में जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ गंभीर कार्यवाही एवं कन्वर्जन नहीं करने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुभाष तिवाड़ी सार्वजनिक पुस्तकालय अध्यक्ष रवि शर्मा मास्टर साबू खान रफीक मोहम्मद शेर सिंह मीणा साबू फकीर आदि लोग मौजूद रहे।