बड़ौदामेव पुलिस की कार्यवाही: नाकाबंदी एवं सघन चैकिंग के दौरान 350000 रुपए एवं बोलेरो कार जप्त
बड़ौदामेव (अलवर/ रामबाबू शर्मा) विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर नाकाबंदी एवं सघन चैकिंग के दौरान बड़ौदामेव पुलिस ने 3.50 लाख रूपये नगद राशि एवं 01 बोलेरो कार जप्त की है, आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा जारी आदेश / निर्देश की पालना में विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवैध शराब अवैध कैश, तस्करी की नाकाबन्दी एवं सघन चैकिंग अभियान के तहत ताराचन्द शर्मा उप निरीक्षक मय टीम के आज 21-10-2023 को दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर स्थापित अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट शीतल पर नाकाबंदी व संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की सघन चौकिंग के दौरान वाहन बोलेरो में बैठे व्यक्ति श्रद्धानन्द गर्ग पुत्र जगदीश प्रसाद अग्रवाल निवासी ए 369 सैक्टर 23 संजय नगर थाना कविनगर जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश द्वारा 3.50 लाख रुपये संदिग्ध रूप से ले जाते हुये पाये जाने पर शख्स द्वारा उसके पास मिली उक्त राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष्य पेश किया जिस पर शख्स की मौजूदगी में नकदी को गिना गया तो कुल राशि 3.50 लाख रुपये पाई गई। शख्स के पास मिली राशि संदिग्ध होने पर राशि को निर्वाचन आयोग के आदेश क्रमांक F.3(1)EEM/ELECTION/AGE/3763 दिनांक 16-08-2023 की पलाना में जप्त किया गया एवं वाहन चलाक द्वारा कोई कागजात पेश नहीं करने पर धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया। इस कार्यवाही की गठित पुलिस टीम में ताराचन्द शर्मा उनि थानाधिकारी , मधुसूदन कानि. , सत्यप्रकाश कानि. , प्रभूदयाल हैड कानि. पुलिस लाईन अलवर, बृजमोहन कानि. आरएसी शामिल रहे।