आसपा प्रत्यासी डॉ.रोहिताश शर्मा ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बानसूर : बानसूर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी (आसपा) प्रत्यासी डा.रोहिताश्व शर्मा का शनिवार को बानसूर आगमन पर बुटेरी टूलटेक्स पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद आसपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने माला और साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री व आसपा प्रत्यासी डॉ.रोहिताश शर्मा वाहनों के काफिले के साथ विशाल रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान लोगों ने आसपा प्रत्यासी डॉ.रोहिताश शर्मा का जगह-जगह माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। आसपा का टिकिट मिलने के बाद पहली बानसूर आए पूर्व मंत्री डॉ.रोहिताश शर्मा ने कालका माता के मंदिर में धोक देकर आशीर्वाद लिया। वही डॉ.शर्मा ने नेता सुभाष चन्द्र बोस व सविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इसके बाद पूर्व मंत्री डॉ.शर्मा ने मीरा मैरिज गार्डन में विशाल जनसभा का आयोजन किया। जिसमे भीम आर्मी सहित आसपा पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने आसपा प्रत्यासी डॉ.रोहिताश शर्मा को नीला साफा बांधकर डॉ.भीमराव अम्बेडकर व कांशीराम की प्रतिमा देकर सम्मान किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ.रोहताश्व शर्मा ने कहा कि राजस्थान में निश्चित रूप से सत्ता परिवर्तन होगा। जनता इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों को सबक सिखाएगी। प्रदेश में इस बार गठबंधन सरकार बनेगी जिसमें बानसूर का प्रतिनिधि मंत्री बनेगा। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब 1993 मैं हताश हुआ तो जनता ने मुझे वोट देकर विधानसभा में पहुंचाया और मुझें केबिनेट मंत्री बनने का सौभाग्य मिला। ठीक उसी प्रकार से अब जब मैं हताश हूं तो फिर से बानसूर की जनता ने मुझे सर-आंखों पर बिठाकर आज अपना आशीर्वाद दिया है मुझे उम्मीद है कि बानसूर की जनता इस बार भी मुझे अपना समर्थन देकर 1993 की तरह विधानसभा में पहुंचने का मौका देगी। इस दौरान पूर्व मंत्री ने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए बानसूर हो रहे भ्रष्टाचार और गोलीबारी को लेकर चिंता जताई। इस मौके पर भीम आर्मी प्रदेश सचिव सुरेन्द्र मेहरा और आसपा जिलाध्यक्ष अनिल वाल्मीकि ने भी अपना उद्बोदन दिया। आयोजित विशाल रैली के माध्यम से आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने अपने विधायक प्रत्याशी डॉ.रोहिताश शर्मा के समर्थन में अपनी शक्ति को प्रदर्शित किया और जनसमूह को एक साथ लाने का प्रयास किया। इस अवसर पर आसपा पार्टी के पदाधिकारी, भीम आर्मी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।