मतदाताओ व ड्यूटी प्रशासन को झेलनी पड़ सकती है अवैध अतिक्रमण व ठेलो से लगने वाले ट्रैफिक जाम की परेशानी
गोलाकाबास ( रितीक शर्मा)
गोलाकाबास। अलवर-दौसा सड़क मुख्य मार्ग गोलाकाबास बस स्टेंड पर सड़क के दोनों किनारे व पानी के नालों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर व ठेले तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर दुकनदारी मस्त मजे से कर रहे है। ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग खासे परेशान हैं. इसी के साथ मीडिया जैसे वाहनों को भी नहीं मिल रहा रास्ता ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब शहर की सड़क पर दिनभर में कई बार 20,30 मिनट का ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनती हो. सड़कों पर अवैध अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम से हालात दिन पर दिन खराब हो रहें हैं. सड़क पर अवैध अतिक्रमण व सवारी वाहन द्वारा कहीं भी जमावड़ा लगा देना भी जाम का कारण बन रहा है. इसी के साथ जीप, बस, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, जैसे आदि वाहन जगह तह करके खड़े कर देते है, जिसका खामियाजा प्रतिदिन भानगढ़,थानागाजी,राजगढ़,अलवर,दौसा जयपुर आने जाने वाले वाहन चालकों व आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है, जिसमें एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन अटक जाते है जिसका विकराल रूप चुनाव व त्यौहार के माहौल में देखने को मिलेगा। अतिक्रमण व जाम के चलते लोग ही नहीं अपितु चुनाव माहौल में आवाजाही करने वाले प्रशासन के लिए भी आ सकती है विकट समस्या। जिसके चलते चुनाव माहौल में बन सकती बाधा।