मतदाता जागरूकता रैली को एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर ने दिखाई हरी झंडी
महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 22 अक्टूबर महुआ विधानसभा आमचुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ईआरओ (एसडीएम) महवा लाखन सिंह गुर्जर ने रविवार को महुआ उपखंड मुख्यालय के मंडावर रोड स्थित केशव पब्लिक स्कूल महुआ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया
स्वीप प्रभारी रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि केपीएस स्कूल महुआ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली स्वीप रैली को ईआरओ लाखन सिंह गुर्जर, एसीबीईओ रामगोपाल मीना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो महुआ के मण्डावर रोड, मुख्य बाजार से पुन: स्कूल पहुंची आगे-आगे मतदाता जागरूकता गीतो के साथ स्लोगन तख्तियों लिए बच्चे मतदाताओ को 25 नवम्बर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे साथ ही 75% से कम मतदान वाले रिंगसपुरा, कोट, बनावड़ में कला जत्था कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मतदान की शपथ दिलाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की
इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीराम मीना, डॉ. महेश मीना, रमेश मीना, योगेन्द्र शर्मा, रामसिंह, शम्भुदयाल, केपीएस निदेशक बी.एल प्रजापत, प्राचार्य कंचन शर्मा, सीता देवी, दिनेश योगी, स्वीप से राजन, राजेश शर्मा, नन्दलाल, हरिराम योगी, भगवत मीना, मुकेश, अनुराग, अनीता अवस्थी सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राए उपस्थित रहे।