श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही आज हवन यज्ञ और भंडारे का हुआ आयोजन

Oct 22, 2023 - 20:03
 0
श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही आज हवन यज्ञ और भंडारे का हुआ आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन 

लक्ष्मणगढ़ कस्बे के कनवाड़ा कफनवाड़ा हनुमान मंदिर पर चल रही श्री मद भागवत कथा के आज समापन पर ग्रामीणों के द्वारा यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कथा वाचक अनीता व्यास के द्वारा सात दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का रसोपान ग्रामीणों को कराया गया ।ग्रामीणों ने भी इस कथा में बढ़ चढकर हिस्सा लेते हुए धर्म ज्ञान की गंगा में डुबकियां लगाई। महेंद्र शास्त्री के द्वारा यह कथा हनुमान चोराए पर आयोजित हुई कथा के सातवें दिन ग्रामीणों ने खीर मालपुआ की प्रसादी पाई । कथा में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। इस कथा के समापन के पश्चात आज विशाल भंडारे के दौरान समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सूरजभान धानका ने भी कथा के समापन पर प्रसादी पाई। भंडारे में प्रसादी के लिए एक जाजम पर सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। कथावाचक अनीता व्यास ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से जन्म जन्म के संकट कट जाते हैं ।और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार होता है। धर्म की जन जागृति आते हुए सभी में मैत्री भाव रहता है ।हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी ने कथा में 7 दिन तक श्रवण किया। और श्रीमद् भागवत कथा का आशीर्वाद उन्हें मिला है। क्षेत्र में उन्नति होगी खुशहाली होगी कथा के पश्चात लोगों को लाभ भी मिलता है । इस मौके पर रहमत खान तहसीलदार जसवंत सिंह सरदार पूर्व डायरेक्टर जगदीश मीणा पहलवान रामावतार अग्रवाल बूटोली वालेअमरचंद देवी राम पटेल जगदीश दाढ़ी वाले पार्षद सुरेश जाट सूफेदा खान बने सिंह कड़कली खान वजीर खानआदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................