लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में जनजातिय समुदाय गौरव पत्रकों का किया वितरण
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने रसूलपुर , शेखपुर, दौराजपुर, कनवाड़ा,हरसाना व आसपास के ग्रामों में जनजाति गौरव पत्रको का वितरण किया।क्षेत्र के भाजपा नेता डॉ श्यामसुंदर मीना ने बताया कि लोगो को जनजातीय गौरव गाथा के इतिहास, संस्कृति व भाजपा द्वारा उसको दिए सम्मान के बारे में बताया।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी परिवार ने आदिवासियों के सम्मान व अस्मिता के लिए जो अनेक कार्य किए हैं उनमें स्वतंत्रता सेनानी आदिवासी मसीहा बिरसा मुंडा जी की जयंती पंद्रह नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस के रूप मनाया जाना, आदिवासियो के महान स्थल मानगढ़ धाम को सम्मान देना आदिवासियों के लिए गौरव का विषय है। बिरसा मुंडा, गोविंद गुरु, कालीबाई आदि का स्वतन्त्रता आन्दोलन में अविस्मरणीय योगदान लोगो को बताया।किसान सम्मान निधि, वन धन विकास योजना, एकलव्य मॉडल स्कूल, प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना, आवाज योजना, कौशल विकास योजना, हर घर जल जीवन मिशन आदि योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की।आने वाले चुनाव में भाजपा को पूरा समर्थन देने का वादा भी सभी जनजातीय समुदाय ने किया।