दुर्गा अष्टमी पर बाठरडा खुर्द में हुआ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन, 11 अश्वो संग महाकाली माता जी निकले नगर भ्रमण, जगह जगह की पुष्प वर्षा

Oct 23, 2023 - 09:03
 0
दुर्गा अष्टमी पर बाठरडा खुर्द में हुआ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन, 11 अश्वो संग महाकाली माता जी निकले नगर भ्रमण, जगह जगह की पुष्प वर्षा

उदयपुर (मुकेश मेनारिया) 

दुर्गा अष्टमी के अवसर पर रविवार को बाठरडा खुर्द गांव मे शक्तिपीठ महाकाली माता की 35 वीं विशाल रथ यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से निकाली गई । अष्टमी पर हुए इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु ने भाग लिया। महाकाली मां की तस्वीर को रथ में ढोल नगाड़ों के साथ विराजित कर यात्रा शुरू हुई।  रथ यात्रा शाम सवा सात बजे महाकाली मंदिर प्रांगण से शुरू हुई। जो खेड़ा बस्ती , पथवारी चौक , भगवा चौक , ठाकुर जी मंदिर , वासुदेव चौक, गाडरी बस्ती होते हुए पुनः रात्रि करीब 2 बजे मंदिर प्रांगण पहुँची ।

जगह जगह भक्तो ने स्वागत मे पलक पावड़े बिछाए रथ यात्रा में मां काली के दर्शन की होड़ मची रही युवाओं में विशेष उत्साह दिखा । रथ सबसे पीछे । आगे युवा और महिलाये थिरकते हुए चल रहे थे ।आगे सजे धजे 11 अश्व दो पैरों पर थिरकते हुए चल रहे थे । रथ यात्रा में सभी युवा सफेद वस्त्र धोती कुर्ता ओर मोठडा पहन कर शामिल हुए

वही महिलाए लाल रंग की साड़ी में घूमर नृत्य करते हुए चल रही थी । ढोल गाजे बाजे ओर भक्ति गानों पर युवा खुब नाचे । पूरा गांव महाकाली के जयकारों से गूंज उठा । रथ के स्वागत मे ठाकुर जी मंदिर को रंगोलियों एवम् केले के पत्तो से सजाया गया । जेसे ही रथ यात्रा यहां पहुँची भक्तो द्वारा उड़ाई गुलाल से आसमान रंगीन हो गया । ठाकुर जी मंदिर परिसर मे युवतियां गरबा नृत्य पर थिरकी तो महिलाओं ने घूमर नृत्य किया । यात्रा में गांव की बहिन बेटियां सहित आस पास के गांवों के युवक युवतियां भी शामिल हुए । खेरोदा , मेनार, खरसान , वाना , बाँसड़ा , पानेरियो की मादड़ी , मोड़ी, बाठरडा कला से भक्त शामिल हुए ।  रात्रि 2 बजे महाआरती की गई ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................