गुरलाँ गोरा भेरूनाथ मंदिर में नवरात्रि पर लोगों का आस्था का केन्द्र
गुरलाँ ,भिलवाडा / बद्रीलाल माली
गुरलाँ:- हाईवे 758 पर गुरलाँ मे रणजीत सागर तालाब के किनारे धार्मिक आस्था का स्थल गोरा भेरूनाथ पर नवरात्रि पर गांव के भक्तों के अलावा दुर दुर से भक्त गोरा भेरूनाथ के दर्शन के लिए आते हैं
भेरूनाथ के मन्दिर बहुत ही आकर्षित करने के साथ ही गोरा भेरूनाथ के चमत्कार देखने को मिलतें है
जो कुवांरी कन्या भैरूनाथ के दरबार में आने पर उसकी शादी होने पर चनकिया चढानी पडती है गोरा भेरूनाथ का नवरात्रि के अलावा शनिवार रविवार को विशेष पुजा अर्चना की जाती है यहाँ पर मनोकामनाएं पुर्ण होने पर रात्रि जागरण होता है जिसमें अच्छे कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है
गोरा भेरूनाथ के भोपाल नाथु लाल कीर को भैरूनाथ की चौकी आती है साथ ही सेवक बालु लाल कीर, रतन लाल दरोगा भैरूनाथ की सेवा में हर समय मौजूद रहते हैं गुरला संवाददाता बद्री लाल माली ने बताया कि नवरात्रि पर मन्दिर रोशनी से जगमग होता है मन्दिर के पास ही रणजीत सागर तालाब का मनोरम दृश्य, तालाब की चादर ( रपट) को देखकर भक्त सेल्फी लेना नही भुलते