राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने विद्युत विभाग मुख्य अधीक्षण अभियंता को दी आंदोलन की चेतावनी
भीलवाड़ा नगर विकास न्यास व सिक्योर के खिलाफ अलग-अलग सौंपे ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) पुर भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास भीलवाड़ा में व्याप्त भ्रष्टाचार व सचिव को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिलाधीश महोदय को एवं सिक्योर द्वारा रक्षाबंधन से पूर्व विद्युत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में हेतु जारी नोटिस अवधि पूर्ण नहीं होने से पहले सैकड़ो लोगों के कनेक्शन काटकर कनेक्शन पुनः जुड़वाने के नाम पर अवैध वसूली गई राशि को वापस लौटने की मांग एवं उपनगर पुर में विद्युत विभाग एवं सिक्योर कंपनी का उपभोक्ता सहायता केंद्र वी बिल संग्रहण केंद्र तत्काल खुलवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य के नेतृत्व में विद्युत विभाग के मुख्य अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपे ।
मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को सौंपें गए ज्ञापन में न्यास में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते आमजन को पट्टे नहीं मिलने तथा आए दिन समाचार पत्रों में उजागर हो रहे भ्रष्टाचार व नवनियुक्त सचिव द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार से अवगत करवाने गए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह जाला के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले सचिव को हटाने व राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने हेतु जारी किए गए आदेशों के अनुरूप कार्य करते हुए प्रशासन शहरों के व गांवों के संग जैसे शिविरों का आयोजन ज्यादा से ज्यादा कर आमजन को राहत प्रदान किए जाने की मांग की गई।
संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में सिक्योर के आतंक के चलते रक्षाबंधन से पूर्व सैकड़ो गरीब विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया वसूली को लेकर जारी किए गए नोटिसों की समय अवधि पूर्ण होने से पहले ही जानबूझकर काटे जाकर आमजन को तैयार पर परेशान किया गया जिस पर तत्काल विद्युत विभाग व सिक्योर के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाने से विद्युत विभाग के मुख्य अधीक्षक अभियंता राजपाल सिंह को संगठन द्वारा ज्ञापन सोपा गया वह 15 दिन के अंदर उचित कार्यवाही की मांग की गई तथा वसूली गई राशि वापस लौटने की मांग की गई जिस पर सिंह ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए 26 सितंबर शाम 4:00 बजे उनके कार्यालय में मुख्य अधीक्षण अभियंता व विद्युत विभाग ,सिक्योर के अधिकारियों की मौजूदगी में आमजन की समस्याओं को लेकर संगठन के साथ बैठक का आयोजन रख संगठन द्वारा रखी गई समस्याओं पर तत्काल राहत प्रदान करने हेतु कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन सौंपते समय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह झाला प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम बिश्नोई प्रदेश महासचिव एडवोकेट संजय जोशी प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा प्रदेश मंत्री राजेश शर्मा मधुबाला महाजन, चांदमल बिश्नोई, एडवोकेट महिपाल सिंह राठौड़, कैलाश सुवालका, संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष माधव लाल बिश्नोई जिला उपाध्यक्ष महावीर सेन, सुरेश चंद्र तिवारी, जिला महासचिव महावीर व्यास, मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार,युवा जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी, युवा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक जोशी, कमल गुर्जर, महिला शहर अध्यक्ष नीलू गर्ग, संजय अटारिया, मनोहर लाल आचार्य, अजय सिंह, सोनू धोबी, प्रभु लाल सालवी, लालचंद, संजय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।