गांगलास ग्रिड से हो रही अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, 6 घण्टे से भी ज्यादा की बिजली कटौती
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूप लाल प्रजापति) रायला भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ऊपर से लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया । दिनभर किसान खेतो में काम के बाद भी रात को चैन की नींद नही ले पा रहे है । रात को 10 बजे कभी रात 12 बजे बिजली कटौती करके फोन बंद कर देते है
भीषण गर्मी में अधिकारी की मनमानी से बिजली कटौती की जा रही है । फोन करते है तो कभी आगे से कटी है बताते है तो कभी फोन नही उठाते है कई बार तो बन्द कर देते है । अघोषित बिजली कटौती से पसीने से लोग बेहाल हो रहे हैं मंगलवार को रात में बुधवार को दिन भर से अघोषित बिजली कटौती शाम तक रही लगातार हो रही 3 दिन से बिजली कटौती से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
ग्रामीण मनीष कुमार सुवालका , शिवराज शर्मा , सांवर जाट ,ओम प्रकाश वैष्णव , विष्णु जोशी सुनील सुवालका आदि ने बताया कि अधिकारियों की मनमर्जी से लगातार हमेशा बिजली कटौती कर है जो कि 3 दिन से ज्यादा ही कर रहे हैं बिजली आपूर्ति ईरास ग्राम पंचायत व गांगलास पंचायत के सभी गांव में बिजली कटौती रही है ।