खरखड़ा गांव में बिजली डीपी से तीन भैंसों की मौत, भैंस मालिक ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।
बानसूर के गांव खरखड़ा में आज करंट की चपेट मे आने से किसान की तीन भैंसों को मौत हो गई। किसान की तीनों भैंसे खेत में नीचे रखी डीपी की चपेट में आ गई और तीनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।
किसान सोनू शेखावत ने बताया कि पडोसी ने अपने खेत में नीचे ही सिंगल फेस की डीपी रख रखी थीं। इसी दौरान भैंस डीपी की चपेट में आ गई। जिससे तीन भैंसो की मौके पर ही मौत हो गई। किसान ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। किसान सोनू ने बताया कि खेत में नीचे ज़मीन पर ही बिजली की डीपी रखने से हादसा हुआ है।
उन्होने बताया कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी अभी तक मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है। घटना की सूचना पर आसपास के सैकड़ो ग्रामीण की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
विभाग के जेईएन राहुल यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली जायेगी। उन्होने अवैध लाइनों को लेकर बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली है कि कुछ लोगों ने बिजली की लाइन से अवैद्य कनेक्शन कर रखा है। विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली जा रही है।