वैर में एफ एस टी टीम की कार्यवाही
वैर भरतपुर राजस्थान
नाकाबंदी के दौरान बोलेरो गाड़ी से नगदी जप्त कर :23 लाख 75 हजार रुपए किये जप्त
विधानसभा आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए गठित उड़न दस्ता दल ने वैर क्षेत्र में आकस्मिक जांच के दौरान मंगलवार को 23 लाख 75 हजार रुपए की नगदी बोलेरो गाड़ी नंबर RJ 32 UB0036 में ले जाते हुए जप्त किए।एफ एस टी टीम प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ प्रतिबंधात्मक सामग्री के आवागमन को रोकने के निर्देश दिए गए। जिसके अंतर्गत एफ एस टी टीम द्वारा वैर बयाना रोड झील तिराहे पर उड़न दस्ता टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी नंबरRJ 32 UB0036 वैर से बयाना की ओर जा रही थी जिसकी जांच करते हुए उसमें 23 लाख 75 हजार रुपए की राशि मिली। जिसके संबंध में आरोपियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस पर टीम इंचार्ज महेंद्र सिंह मय टीम के राशि को लेकर पुलिस थाना वैर पहुंचे ।सूचना पर तत्काल उपखंडाधिकारी ललित मीणा ने मौके पर पहुंचकर आयकर विभाग को सूचना दी। आयकर विभाग निरीक्षक मय टीम के थाना वैर पहुंचे और राशि गिनती की कार्यवाही जारी है।