कामां को जिला बनाने की मांग: बाइक रैली निकालकर अधिवक्ताओं ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाजुद्दीन खान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड रखकर बाइक रैली निकालकर कामां एसडीएम दिनेश शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा| बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाजुद्दीन खान ने बताया कि राजस्थान में नए जिले सृजित करने के लिए रामलुभाया के नेतृत्व मे हाई लेवल कमेटी बनाई गई है जो नए जिले बनाने के लिए सर्वे का कार्य कर रही है भरतपुर जिले में ब्रज क्षेत्र कामां भौगोलिक राजनैतिक सामरिक व धर्मनिरपेक्षता की दृष्टि से नया जिला बनाने के आयामों पर खरा उतरता है इसलिए कामां को ही जिला बनाया जाए इसी मांग को लेकर कामां बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज गुरुवार को वर्क सस्पेंड रखकर बाइक रैली निकाली और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा खान ने बताया कि जब तक कामां जिला नहीं बन जाता तब तक कामां बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा हर गुरुवार को वर्क सस्पेंड रखा जाएगा| ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शैवाल शर्मा , सुंदर सिंह गुर्जर , समय सिंह कनवाडा, संजय कौशल सहित सभी अधिवक्ता मौजूद थे|