वंदीयो ने लगाया जेल प्रशासन पर बंदियों से पैसा लेकर खोया पनीर की सब्जी मेवा की खीर बेसन की रोटी जर्दा पुलाव और कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध कराने का आरोप, उप कारागार का है मामला
डीग -1 जून डीग के उप कारागार में मौजूद बंदियों ने डीजी जेल विभाग राजस्थान और एसडीएम डीग को पत्र लिखकर जेल प्रशासन द्वारा जेल नियमों की अवहेलना कर 25 मई को ईद के मौके पर बंदियों से पैसा लेकर उन्हें खोया पनीरकी सब्जी, मेवा की खीर, बेसन आटे की रोटी जर्दा पुलाव और कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध कराने के मामले की जांच कराने की मांग की है।
पत्र में बंदियों ने आरोप लगाया है की उप जेलर ने बंदियों से पैसे की उघाई करा कर उक्त स्पेशल डाइट जेल नियमो की अबेहलना करते हुए जेल से बाहर वनवा कर कल्लू कैंटीन चलाने वाले के माध्यम से डीग जेल में मगवा कर बंदियों को उपलब्ध कराई जबकि उस दिन दी जाने वाली दोनों समय की स्पेशल खाने के सामग्री का पैसा जेल ठेकेदार से लेकर स्वयं डकार गए । पत्र में बताया गया है कि जेल में इस समय 136 वंदी है। 25 मई को कल्लू कैंटीन वाला कैंटीन का सामान लेकर आया था जेल नियमो के हिसाब से ही जेल में काम होता है जगदीश शर्मा उप जेलर उप कारागार डीग मुझे इस की जानकारी नहीं है आप इस संबंध में जेल सुप्रीडेंट भरतपुर से बात करें सुमन देवी एस डी एम डीग, बंदियों द्वारा डीजी जेल विभाग राजस्थान को लिखा पत्र
पदम् चन्द जैन की रिपोर्ट