सरकार अंधड़ ओलावृष्टि और बरसात से हुए नुकसान की गिरदावरी करा कर किसानों को मुआवजा दे- नेम सिंह फौजदार
डीग -1 जून डीग किसान नेता नैम सिंह फौजदार ने सरकार ओर जिला प्रशासन से शुक्रवार को अंधड़ ओलवृष्टी ओर बरसात से क्षेत्र में किसानों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए गिरदावरी करा कर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है की 29 मई को बेमौसम की बरसात तूफान और भयानक ओलावृष्टि से खोह सर्किल और सीकरी सर्किल में किसानों का भारी भरकम नुकसान हुआ है उन्होंने बताया है कि गांव दिदावली में मोनू पहलवान के मकान में लगभग 5 लाख नुकसान हुआ है जिसमें एक बछड़ा की मौत हुई हुई है इस तरह का भारी नुकसान पूरे क्षेत्र में किसानों का हुआ है जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार को चाहिए कि बिना किसी देरी के किसानों के नुकसान की गिरदावरी करा कर उचित मुआवजा दिला कर पीड़ित किसानों के घावों पर मरहम लगाने का काम करें। राम रूठा है हम उम्मीद करते हैं कम से कम राज ना रूठे इस संकट की घड़ी में सरकार इस नुकसान को गंभीरता से लेते हुए सहानुभूति बरतें। उन्होने कहा कि पीड़ित किसानों का वैसे ही कोराना काल में हाल बेहाल हैं दूसरा यह बे मौसम का कहर किसानों पर टूटा है इसमें सरकार किसी तरह की राजनीति ना करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करें। उद्योगपतियों का कहीं थोड़ा भी नुकसान होता है उनको करोड़ों का नुकसान का मुआवजा दिया जाता है किसान देश का पालनहार है देश की उन्नति का रास्ता किसान के खेत और खलिहान से गुजरता है उस किसान के प्रति सरकार की गंभीरता बिल्कुल नजर नहीं आ रही है हम सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि कम से कम जो सबका पेट भरता है वह किसान घर से बेघर हो गया उनके घरों को बसाने का काम सरकार करें । इस मौके पर कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष परमेंद्र सिंह महेश फौजदार धर्मवीर सिंह सोनू चुरामन मोनू पहलवान आदि मौजूद थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट