पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार की सांठगांठ: इधर बन रही उधर टूट रही सड़क, विभाग की चुप्पी के चलते ठेकेदार की बल्ले बल्ले
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) सार्वजनिक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों की कृपा से कई ठेकेदारों की हो रही है बल्ले बल्ले।इधर सड़क बन रही है पीछे से यह सड़क उखड़ रही है। ऐसा दृश्य पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री व विधायक भजनलाल जाटव के निर्वाचन क्षेत्र में देखना आम बात हो गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों में भी ऐसा देखने को मिला लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन सम्बंधित ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जयपुर नेशनल हाईवे के गांव झालाटाला से बयाना हिंडौन मार्ग वाया भुसावर, बल्लमगढ़, कलसाडा बन रही नवीन सड़क पर देखने को खुलेआम मिल रहा है।इस सड़क का निर्माण करा रहा ठेकेदार हटधर्मी से निर्माण कार्य कर रहा है जो विभाग के मापदंड और नियमों की खुलेआम धज्जियां उडा रहा है। सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है ।जिसका क्षेत्र के लोग खुलेआम विरोध कर रहे हैं,उसके बाद भी यह ठेकेदार लोगों की शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहा।न ही विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। इस ठेकेदार के खिलाफ देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और नदबई क्षेत्र के विधायक जोगिंदर सिंह अवाना कई बार विधानसभा में प्रकरण उठा चुके हैं। और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं। उसके बाद भी इस ठेकेदार के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण इस ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं। क्योंकि पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री और आला अधिकारियों की कृपा इस ठेकेदार पर बनी हुई है।