अब आईएफएमएस 0.3 के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे बेतन बिल

Feb 8, 2024 - 19:59
Feb 8, 2024 - 20:10
 0
अब आईएफएमएस 0.3 के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे बेतन बिल

*कोष कार्यालय में बना हेल्पडेस्क*

भरतपुर, 08 फरवरी। कोष कार्यालय द्वारा फरवरी माह से सभी राजकीय कार्मिकों के वेतन बिल आईएफएमएस 3.0 के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। इसके लिए कोषालय द्वारा 8 से 13 फरवरी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

 कोषाधिकारी आशापाल मौर्य ने बताया कि वित्त विभाग के परिपत्र की पालना में आईएफएमएस 3.0 के माध्यम से कार्मिकों के मास्टर डेटा संधारण, रजिस्ट्रेशन, संवेतन बिल जनरेशन, कोष प्रणाली, ई-भुगतान, कार्यालयाध्यक्ष घोषित करने की प्रक्रिया का संचालन फरवरी माह से प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब सभी विभागों के फरवरी माह के वेतन बिल आईएफएमएस 3.0 के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को कार्यालय के लेखाकर्मी/बिल क्लर्क को प्रशिक्षण के लिए 8 से 13 फरवरी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे वेतन बिल बनाने की प्रक्रिया एवं सत्यापन की जानकारी दी जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए कोषालय में हेल्पडेस्क का गठन किया गया है। जिसमें सहायक प्रोग्रामर सतीश शर्मा के मोबाईल नम्बर 9887455669, सहायक लेखाधिकारी दीपक शर्मा के मोबाईल नम्बर 7240450419 तथा कनिष्ठ लेखाकार राजेश पूनिया के मोबाईल नम्बर 9461000949 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने सभी आहरण वितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि आईएफएमएस 3.0 की प्रक्रियाओं व गहन जांच सत्यापन कर फरवरी माह का वेतन बिल आईएफएमएस 3.0 के माध्यम से तैयार कर भिजवायें।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow