इजराईल में रोजगार पाने के लिए विभिन्न ट्रेड़ो में करायें पंजीकरण

Feb 8, 2024 - 19:55
Feb 8, 2024 - 19:59
 0
इजराईल में रोजगार पाने के लिए विभिन्न ट्रेड़ो में करायें पंजीकरण

भरतपुर, 08 फरवरी। केन्द्र सरकार के इजराईल सरकार से एमओयू के तहत सनिर्माण क्षेत्र की टाईल वर्कर, प्लास्टरिंग, आयरन फ्रेम वर्क एवं शटरिंग ट्रेड के अनुभवी कुशल वर्कर का डाटाबेस तैयार कर रोजगार विभाग द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद को भिजवाया जायेगा।

 जिला रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक ने बताया कि जिले के सनिर्माण क्षेत्र की टाईल वर्कर, प्लास्टरिंग, आयरन फ्रेम वर्क एवं शटरिंग ट्रेड के अनुभवी कुशल वर्कर जिला रोजगार कार्यालय से क्यूआर कोड, वेब लिंक एवं विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेडवार पंजीयन कराकर इजराईल में रोजगार पाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ट्रेड में 5 हजार युवाओं की आवश्यकता है जिनकी आयु 21 से 45 वर्ष, सामान्य भाषा ज्ञान, पर्याप्त कौशल एवं अनुभवी कामगार पंजीकरण कराकर ईजराईल में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। 

 उन्होंने बताया कि पंजीकृत युवाओं का संभाग अथवा जिला स्तर पर पिबा, एनएसडीसी एवं एसइइ कौशल प्रशिक्षण टैस्ट लिया जायेगा जो पूर्णतः पारदर्शी एवं निःशुल्क होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण सहित पासपोर्ट, वीजा व आव्रजन औपचारिकताएं समयबद्ध होगी। प्रदेश के सनिर्माण वर्कर से जो पर्याप्त कौशल, अनुभव एवं विदेश में रोजगार की आकांक्षा रखते हैं पंजीकरण करवाकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow