राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु रैली का आयोजन

Feb 8, 2024 - 20:02
Feb 8, 2024 - 20:11
 0
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु रैली का आयोजन

भरतपुर, 08 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन गुरूवार को भरतपुर न्यायक्षेत्र में किया गया। 

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत प्री-लिटिगेशन सहित न्यायालयों में लंबित प्रकरणों यथा धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, श्रम विवाद, पानी व बिजली के बिल (अशमनीय के अलावा) एवं अन्य (दाण्डिक शमनीय, पारिवारिक एवं अन्य सिविल विवाद) एवं लम्बित प्रकरणों में शमनीय दाण्डिक अपराध अन्तर्गत धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, श्रम विवाद, बिजली व पानी के बिल (अशमनीय के अलावा), वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले (केवल जिला एवं उच्च न्यायालय में लम्बित), मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से सम्बन्धित मामले, राजस्व मामले (केवल जिला एवं उच्च न्यायालय में लम्बित), अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु आयोजित की जा रही है। 

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर दीक्षा सूद की अध्यक्षता में गुरूवार को मास्टर आदित्येन्द्र सी.सै. स्कूल, भरतपुर में एक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को प्रधानाध्यापक द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी आमजन से आग्रह किया गया कि उक्त लोक अदालत का अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार करे तथा लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण कराने में अपनी सहभागिता प्रदान करें। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों जैसे नगर निगम, नगर विकास न्यास, बीएसएनएल, बीईएसएल, श्रम आयुक्त, जेवीवीएनएल, पीएचईडी आदि तथा बैंक व वित्तीय संस्थानों के अधिकारीगण व अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन कर अधिक से अधिक प्री-लिटिगेषन प्रकरणों को रैफर करने हेतु प्रेरित करते हुए आपसी समझाईष से ज्यादा से ज्यादा मामलों के निस्तारण पर विचार-विमर्ष किया।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow