बंदरों का आतंक, लोगों को कर रहे घायल
कोटपुतली शहर के अधिकांश मोहल्लों में बंदरों के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थिति यह है कि स्थानीय लोगों ने घर के बाहर और छत पर जाना बंद कर दिया है। इसके अलावा बच्चों को घर से बाहर नहीं खेलने दे रहे हैं। इसके अलावा दहशत के मारे वे अपने बच्चों को अकेले बाहर भी नहीं भेज रहे हैं।गौरतलब है कि शहर की हर कॉलोनी में बंदरों के आतंक की वजह से लोगों की जान पर बन आई है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा, जिस दिन बंदर किसी को घायल करते हो। ये इतना घातक हमला कर रहे हैं कि हफ्तों के इलाज में लोगों के लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं। वहीं पिछले पांच महीनों में ही कई लोगों को बंदर काट चुके हैं।शनिवार को गंगा कॉलोनी में बंदरों ने एक बच्ची काटकर घायल किया। गंगा कॉलोनी, मोहल्ला सराय छोटा बाजार , आदि स्थानों पर बंदरों का सबसे अधिक आतंक हैं। यहां पर तो बंदरों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बच्चे बाहर निकलने में घबराने लगे हैं। वहीं, बंदर घर के अंदर तक घुसकर हमला बोल रहे हैं। इसके बावजूद वन विभाग के अधिकारी इस समस्या को इतना हल्के में ले रहे हैं कि एक साल से बंदर पकड़ने के लिए उनके द्वारा कोई अभियान नहीं चलाया गया है। वहीं शहर के लोगों का कहना है कि बंदरों को पकड़ने के लिए कई दफा प्रशासन के अधिकारियों से मांग कर चुके हैं। लेेकिन अभी तक कोई अभियान नहीं चलाया गया है।
- बिल्लूराम सैनी