पुण्यतिथि पर आँखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित
विशाल नि:शुल्क कान नाक गला रोग, हड्डी रोग शिविर का भी हुआ आयोजन
कोटपूतली - स्थानीय श्रीमती किस्तुरी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब कोटपूतली के संयुक्त तत्वाधान मेें श्रीमती किस्तुरी देवी की पंचम पुण्यतिथि पर मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के सहयोग से आँखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 689 मरीजों की आँखों की जाँच कर 178 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हित मरीजों का 31 जनवरी व 01 फरवरी को नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। जिन्हें प्रात: 08 डाबला रोड़ स्थित मित्तल स्माईल केयर से बस द्वारा बहरोड़ ले जाया जायेगा एवं ऑपरेशन के बाद पुन: वहीं छोड़ा जायेगा। वहीं इंडस हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से विशाल नि:शुल्क कान नाक गला रोग, हड्डी रोग व ब्लड प्रेशर, डायबिटीज एवं जनरल फिजिशियन चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भी किया गया।
शिविर में 278 मरीजों की जांच कर दवाईयां उपलब्ध करवाई गई एवं ब्लड शुगर व ईसीजी की नि:शुल्क जांच की गई। शिविर का उद्घाटन श्रीमती किस्तुरी देवी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया एवं इस मौके पर ध्वजारोहण भी किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, उप प्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र कुमार सैनी, पत्रकार राजकुमार गर्ग, डॉ. महेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद बजरंग प्रसाद मित्तल, प्रदीप बंसल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गोयल, उदयसिंह तंवर, विकास जांगल, हीरामल दीवान, डॉ. अरविंद मित्तल, अरुण गर्ग, कमल किशोर गुप्ता, घनश्याम अथोनिया, मनोज गर्ग, डॉ. दीपक मित्तल, विक्रम कसाना, कमल कसाना, बालकृष्ण सैनी, जितेंद्र शेखावत, शशि मित्तल, सतीश सैनी, आनंद अग्रवाल, भूपेंद्र यादव, सरपंच कैलाश स्वामी, रघुवीर गोयल, राजेंद्र सैनी, केशर यादव, सत्यवीर पायला, दिनेश यादव, सवाई सिंह, नितिन मित्तल, समीर जोशी, इंद्राज गुर्जर, धुरंधर सैन, बबलू यादव, नरेश यादव, अनीश शेखावत, विक्रम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
- बिल्लूराम सैनी