कांग्रेस से बागी होकर डॉक्टर अंजलि ने विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान
मुंडावर ,देवराज मीणा
मुंडावर जिले में प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद टिकिट वितरण का विरोध का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को पूर्व विधायक मेजर ओपी यादव की पुत्रवधू व कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अंजली यादव द्वारा पार्टी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए चुनाव लड़ने के ऐलान करने पर झटका लगा है, जिससे कांग्रेस पार्टी की मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में मुश्किलें बढ़ गई है। डॉ. अंजली यादव ने कहा कि यह निर्णय मैंने अकेले नहीं लिया है बल्कि क्षेत्र की जनता का निर्णय है, साथ ही यह निर्णय टिकट न मिलने के कारण नहीं बल्कि लगातार पार्टी द्वारा की गई उपेक्षा के कारण दिया गया है, उन्होंने बताया कि पार्टी ने कार्यकर्ता को टिकिट नहीं देकर कार्यकर्ताओ की उपेछा की गई है, जबकि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होती है। इस अपेक्षा के बाद उन्होंने इस्तीफा देने का मन बनाया। इस दौरान उनके अलावा उनकी सास कविता यादव जो कि पीसीसी सदस्य हैं और पूर्व विधायक मेजर ओपी यादव के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी की पिछले 10 साल से सेवा कर रही है और क्षेत्र में लगातार सक्रिय भी रही हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में भी मुंडावर सीट गठबंधन में जाने के बाद भारत यादव को टिकिट दिया गया था, जिस पर नाराज होकर वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने भी बगावत कर बसपा का हाथ थामा था और विजेता रहे भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी व दूसरे नम्बर पर रहते हुए करीब सत्रह हजार वोटो से हार गए थे।