विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने किशनगढ़ बास में चुनाव के संबंध में ली बैठक
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
लोकसभा चुनाव, 2024 को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने पंचायत समिति किशनगढ़बास में बैठक ली। उन्होंने किशनगढ़बास विधानसभा के संवेदनशील बूथों का निरीक्षण भी किया। बैठक व निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, एसडीएम किशनगढ़ बास, एसडीएम कोटकासिम, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर शुक्ला ने बैठक के दौरान चुनावों के लिए की जा रही तैयारीयों की जानकारी ली। उन्होंने सेक्टर ऑफिसर से संवेदनशील केन्द्रों की जानकारी लेते हुए चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी एफएसटी इंचार्ज को प्रभावी तरीके से कार्य कर चुनाव में आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सी विजिल एप एवं दिव्यांगजनों के लिए बने एप का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा की एफएसटी इंचार्ज, सेक्टर ऑफिसर से की गई कार्यवाही एवं अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस अधिकारियों को देने के निर्देश दिए ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।
जिला कलक्टर ने किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में स्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोठूका, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाघोड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बृसंगपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर मेवान, शहीद ओंकारमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंबोरा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गंज के 13 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को मतदान केंद्रों पर सी विजिल एप की जानकारी के पोस्टर प्रिंट कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान कक्ष की टूटी हुई फर्स, खिड़कियां की जाली एवं रैम्प को तुरंत सही करवाए जाने के निर्देश दिये।उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या की जानकारी भी ली। उन्होंने मायजा मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर सभी आधारभूत सुविधा जैसे पानी, विद्युत, रैम्प, गेट ,बाउंड्री वॉल आदि की व्यवस्था करवाने के निर्देश भी दिए।