खैरथल जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक प्लान नहीं होने से फाटक पर रोजाना लग रहा जाम
वाहन फंसने से बंद नहीं हो पाया फाटक, अंडरपास में भी जाम लगा,11 मिनट आउटर पर खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर के बीच मुख्य रेलवे फाटक नंबर 93 पर जाम लगने के कारण बंद नहीं हो सका। इसके चलते भिवानी से मथुरा पैसेंजर ट्रेन सोमवार को 11 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही। वाहन चालक अंडरपास से जाने लगे तो इसमें भी भारी वाहनों के कारण जाम लग गया। घंटों तक स्कूल जा रहे बच्चों सहित सैकड़ों वाहन चालक परेशान होते रहे। स्टेशन मास्टर छोटेलाल मीणा ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन को फाटक बंद नहीं हो पाने के कारण सुबह 8.56 से 9.07 तक आउटर सिग्नल पर रोकनी पड़ी। इस संदर्भ में पुलिस कंट्रोल रूम को अनेक बार पत्र लिखा गया है। सोमवार को भी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी लेकिन कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा, जिससे 11 मिनट तक पैसेंजर ट्रेन आउटर पर खड़ी रही।
पुलिस की अवस्था से बढ़ी समस्या, समाधान नहीं : - जाम से ज्यादा पुलिस की अवस्था से आमजन पीड़ित हैं। पुलिस की ओर से केवल एक ट्रेफिक पुलिस कर्मी लगाया हुआ है जो केवल फाटक पर ट्रैफिक को डायवर्ट करता है। जबकि वह सब्जी मंडी की साइड,40 फुटा रोड की साइड जाकर भी नहीं देखता है कि वहां पर अक्सर लोग रोड पर वाहन खड़े करके चले जाते हैं। रेलवे फाटक व अंडरपास में लगने वाला जाम आम बात हो गई है जिसकी वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। स्कूली बच्चों को भी रोजाना देरी से पहुंचने पर डांट पड़ती है।