भागवत कथा सुनने से ही मनुष्य को मिलता है मोक्ष का मार्ग
सकट कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित श्री ख़ाक नाथ जी महाराज मंदिर पर विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे नौ दिवसीय नव कुंडात्मक रुद्र महायज्ञ एवं भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए सकट गांव के कथा वाचक पं राधा माधव शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग मिलता है। साथ ही आत्मज्ञान की प्राप्ति एवं जीवन जीने की राह मिलती है। उन्होंने कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं भागवत में कुंती महारानी की स्तुति,शौनक ऋषियों के छः प्रश्न, सूत गोस्वामी द्वारा उत्तर भक्ति की महिमा के साथ ही कथा से जुड़े कई प्रसंग सुनाए वही कथा के दौरान हरे रामा हरे कृष्णा नाम का संकीर्तन किया गया। कथा में भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। वही यहां चल रहे रूद्र महायज्ञ में विराट नगर के यज्ञाचार्य पं कृष्ण कुमार शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों से यज्ञ वेदीयो में शुद्ध गाय के घी एवं हवन सामग्री की आहुतियां दिलवाई गई। वही यहां चल रही रास लीला में सोमवार रात्रि को श्री गिर्राज रास मंडल गोवर्धन के कलाकारों के द्वारा देवकी वासुदेव विवाह के साथ ही भगवान श्री कृष्ण के अवतार की लीला का मंचन किया गया। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा व कमेटी उपाध्यक्ष मोती लाल गुर्जर ने बताया की कथा में बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रुद्र महायज्ञ एवं भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ 10 दिसंबर को होगा।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट