गोविंदगढ मे चोरो ने फिर से दिया चोरी की घटना को अंजाम, दो जगह टूटे ताले
अलवर,राजस्थान
गोविन्दगढ़:- कस्बे मे चोरियो का सिलसिला लगातार जारी, आज फिर दो जगह फिर टूटे ताले !
स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों के द्वारा निरंतर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व में हुई चोरियों के कारण ग्रामीणों व व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष है। कस्बे में फिर से एक साथ दो –दो स्थानो में ताला टूटने की वारदात होने से पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान उठ रहे है। क्योंकि जब एक साथ दो स्थानो पर वारदात हो रही है तो उसमे समय भी लगता है तो पुलिस किस प्रकार की गश्त कर रही है
व्यापारियों का कहना है कि पहले रात्रि को भगत सिंह चौराहो, रामगढ़ रोड व जालूकी रोड बस स्टैंड पर पुलिस के जवान रहते थे लेकिन काफी समय से वहां पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा की दृष्टि से तैनाती नही की जाती है
बहरहाल चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों स्थानो का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई और व्यापारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस का आश्वासन सही मायने में चोरों को धर दबोचा ने में कितने समय में कामयाब हो पाता है जिससे व्यापारियों में भय की समाप्ति हो सके
जी.एस. इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक हंसराज ने बताया कि उसने प्रातकाल दुकान के ताले टूटे मिले और दुकान मे कई सामान गायब मिले जिसमे एक फ्रिज, 2 कंप्रेशर, गैस कैन, एसी के काम आने वाली टूल किट चोरी हुए है टूलकिट का सामान रखने वाला बैग सामने हीरालाल के मकान मे पड़ा मिला जिनका भी ताला टूटा मिला है
हीरालाल के मकान कि खिड़की को तोड़कर लोहे के जंगले को हटा कर चोरो ने चोरी कि वारदात को अंजाम दिया है मकान के अंदर सन्दूक से कपड़े-बिस्तर कमरे मे चारो तरफ बिखरे पड़े थे मकान मालिक अपने गाँव नसवारी गए हुए थे जिन्हे चोरी कि सूचना लोगो के द्वारा दी गई एवं चोरी मे गए सामान कि जानकारी मकान मालिक के आने पर ही उपलब्ध हो पाएगीव्यापारियों के अनुसार चोरों के अनुसार विगत कुछ वर्षों से चोरियों को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस विभाग एक भी चोरी को खोलने में नाकाम रहा है इन घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते जहां व्यापार ठप हुए पड़े हैं वहां इन हालातों में चोरी की घटनाएं होना व्यापार को धराशाई कर देती है
गौरतलब है कि गोविन्दगढ़ कस्बे में चोरी की बहुत सी घटनायें हो चुकी है और इस दरमियान कई थानाधिकारी आकर भी चले गए लेकिन एक भी चोरी का खुलासा करने में पुलिस सफल नही हो पाई है और व्यापारियों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की
खबर लिखे जाने तक पुलिस थाने मे मुकदमा दर्ज नही हुआ