करने योग्य कार्य को करना और नैतिकता को धारण करना ही है धर्म -गुरुदेव भास्कर
कोटकासिम (संजय बागड़ी) पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रवचन करते हुए गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा की करने योग्य कार्य करना और जीवन में नैतिकता को धारण करना ही धर्म है। गुरुदेव ने कहा की आज का इंसान बहुत लालची और स्वार्थी हो चुका है जिसके चलते वह बहुत सारे पाप कर्म और गलत कार्य करता है जिसकी सजा हमें भोगनी पड़ती है। उन्होंने कहा की जिसके जीवन में धर्म होता है वह व्यक्ति पाप नहीं कर सकता। आगे उन्होंने कहा की यदि हम प्रभु भक्ति करेंगे और अपना आचरण शुद्ध रखेंगे तो हमें इस लोक और परलोक की खुशी मिलेगी। उन्होंने सबसे धर्म धारण कर प्रभु भक्ति करने का आह्वान किया। इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।